Kanpur: दुकानदार के साथ लूटपाट के मामले तीन गिरफ्तार, अवैध असलहा नगदी बरामद

Kanpur: दुकानदार के साथ लूटपाट के मामले तीन गिरफ्तार, अवैध असलहा नगदी बरामद
Three Accused

कानपुर (Kanpur) में एक दुकानदार के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया हैं, आपको बता दे की, ग्वालटोली थाना क्षेत्र (Gwaltoli Police Station) में को हुई लूट का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तो की गिरफ्तारी के साथ लूटे गए माल को भी बरामद किया है. 

आपको बता दे डीसीपी सेंट्रल रविंद्र कुमार (DCP Central Ravindra Kumar) ने बताया कि, कार सवार लोगो ने एक दुकानदार को टक्कर मारकर उसके साथ लूटपाट की थी. उन्होंने आगे कहा कि, घटनास्थल रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) की फुटेज की मदद से अभियुक्तों की पहचान कर उनको गिरफ्तार किया गया है. 

जिनके पास से लूटे गए रुपए में से चालीस हजार रूपए बरामद किये गए है. साथ ही इनके पास से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन की भी बरामदगी हुई है।